top of page

Our Korea: Ankuri Waterfall

Updated: May 31, 2022

अँकुरी जलप्रपात



छत्‍तीसगढ़ के मुकुट समान कोरिया‍ जिले केे सुदूर वनांचल क्षेत्र बंशीपुर जो कि सोनहत विकासखंड मुख्‍यालय से लगभग 35‍ किलोमीटर और जिला मुख्‍यालय बैकुण्‍ठपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित है, में प्रकृति का अनुपम उपहार 'अंकुरी जलप्रपात' के रूप में देखने को‍ मिलता है।



अंकुरी नाला में ‍स्थित इस जलप्रपात की उँचाई भले ही कम हो मगर कल-कल करती जलधारा और पहाडि़यों के मध्‍य प्राकृतिक वातानुकूलित क्षेत्र के समान जो अनुभव होता है, वह सैलानियों का हृदय मोह लेता है।

नवतपा का समय सर्वाधिक गर्म समय माना जाता है,किंतु यदि आप अंकुरी जलप्रपात के समीप हैं तब आप यह भूल जाऍंगे की नवतपा क्‍या है?



ग्रीष्‍मकाल में इस स्‍थान का भ्रमण शीतलता और शांति का ऐसा अनुभव लेकर आता है जो बरबस ही इसे सदैव के लिए स्‍मरणीय बनाता है। पहाड़ी की कंदरा में स्थित भगवान भोलनाथ के दर्शन को जाने पर चट्टानों से टपकती जल की बूँदें मानो जैसे स्‍वयं ही प्रभु के दर्शन से पूर्व भक्‍त को पवित्र कर देती हैं।



बंशीपुर और इसके आसपास का सम्‍पूर्ण क्षेत्र नवाटोला, कदना, चंदहा, गिधेर प्रकृति पुत्र आदिवासियों की सांंस्‍कृतिक धरोहर है। यह क्षेत्र जन सामान्‍य की सरलता और प्रकृति की सुरम्‍यता दोनों का अद्भुद संगम है।


एक ओर जहॉं निकट्‍थ वनक्षेत्र 'चंदहा' को 'लोक संरक्षित क्षेत्र' का दर्जा प्राप्‍त है, वहीं दूसरी ओर भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र का 'शेराडांंड़' भारत के सबसे छोटे मतदान केन्‍द्राेें में से एक है। जहॉं वर्तमान में 03 पुरूष और 01 महिला सहित मात्र 04 मतदाता दर्ज हैं।




बंशीपुर पहुँचने के लिए निजी वाहन की सुविधा उपयुक्‍त है। 'नगर' तथा 'बैकुण्‍ठपुर रोड' निकटतम रेलवे स्‍टेशन हैंं। चिरमिरी या मनेन्‍द्रगढ़ की ओर से नगर-तर्रा-अकलासरई मार्ग से होते हुए अथवा बैकुण्‍ठपुर की ओर से बैकुण्‍ठपुर-कटगोड़ी-तर्रा-अकलासरई अथवा बैकुण्‍ठपुर-कटगोड़ी-सोनहत-अकलासरई मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। वहींं जनकपुर-भरतपुर की ओर से आने पर बिहारपुर-अकलासरई मार्ग अपनाया जा सकता है। रायपुर यहॉं के लिए निकटतम हवाई अड्डा है।




समय निकाल कर सपरिवार अवश्‍य ही इस अनुपम स्‍थल में प्रकृति का आनंद प्राप्‍त करें।

Opmerkingen


Subscribe to Our newsletter

Thanks for submitting!

Address:

Near Sarbhoka Ghat, Gaderipara,

Vill.-Sarbhoka, P.O.- Nagpur,

Diss.-Korea, Chhattisgarh

PIN-497442

Email-rajkumarpl.pal@gmail.com

Mo. No.- 8319031180

  • Amazon
  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube

© 2020 by rajkumarpal.in Proudly created with Wix.com

bottom of page