top of page

छत्तीसगढ बेरोजगारी भत्ता योजना

Updated: Apr 2, 2023


छत्तीसगढ़ शासन बेरोजगारी भत्ता योजना 01 अप्रैल 2023 से प्रारंभः− छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ के बेरोजगार अभ्यर्थियों को 01 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत अभ्यर्थी को कम से कम 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और रोजगार कार्यालय में गत 2 वर्ष का पंजीयन होना आवश्यक है । इस योजनाके लिए Online आवेदन की प्रक्रिया 01 अप्रैल 2023 से प्रारंभ हो रही है।


इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र शिक्षित युवा को प्रथमतः एक वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता देय होगा। यदि व्यक्ति विशेष को एक वर्ष की उक्त अवधि में लाभकारी नियोजन नहीं हो पाता है तो बेरोजगारी भत्ते की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकेगी। किसी भी प्रकरण में यह अवधि दो वर्ष से अधिक नहीं होगी। आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो। आवेदन किये जाने वाले वित्तीय वर्ष के 01 अप्रैल को आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो।

आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकंडरी ( 12वीं उत्तीर्ण ) शैक्षणिक योग्यताधारी हो। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीकृत हो एवं आवेदन के वर्ष के 01 अप्रैल को हायर सेकेंडरी अथवा उसके अधिक योग्यता में उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो। आवेदक के आय का कोई स्त्रोत न हो एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से आय रूपये 2,50,000 /- वार्षिक से अधिक न हो परिवार से तात्पर्य है पति, पत्नी एवं आश्रित बच्चे एवं आश्रित माता – पिता।


पात्रता की शर्तें:-

  • छत्तीसगढ़ का मूल निवासी

  • 01 अप्रैल को आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष

  • 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो

  • 01 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन

  • वार्षिक आय रूपये 2,50,000/- से अधिक न हो

अपात्रता की शर्तें:-

  • एक परिवार से एक ही सदस्य

  • पूर्व और वर्तमान मंत्रीं, विधानसभा सदस्य, महापौर, नगरीय निकाय, जिला पंचायत अध्यक्ष के परिवार

  • शासकीय कर्मचारियों के परिवार के सदस्य (चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप-डी के कर्मचारियों को छोड़कर)

  • 10,000 रूपये मासिक या उससे अधिक के पेंशन भोगी के परिवार

  • आयकर दाता परिवार

  • इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टड एकाउंटेंट आदि पेशेवर के परिवार

आवेदन की प्रक्रिया:-

  • केवल ऑनलाईन आवेदन

  • रोजगार कार्यालय के पंजीयन क्रमांक

  • मोबाइल नंबर अनिवार्य

  • आधार अगर राशन कार्ड में ना हो तो आधार कार्ड अनिवार्य

  • बैंक खाता जानकारी डी.बी.टी. के लिये

  • कौशल प्रशिक्षण हेतु चॉयस

दस्तावेज अपलोड:-

  • रोजगार पंजीयन कार्ड

  • 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट/प्रमाण पत्र

  • आय प्रमाण पत्र

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र

  • फोटो



प्रक्रिया:-

1. सर्व प्रथम अपने माेबइल नम्बर को पंजीकृत करें।

2. पंजीयन के उपरांत अपने नाम तथा आधार नम्बर की प्रविष्टि करें।

3. अब पंजीकृत मोबाइल नम्बर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर अपना विवरण दर्ज करें।

4. अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन सुरक्षित करें।

5. आवेदन का प्रिंट निकालें और निर्धारित तिथि और कल्स्टर केन्द्र पर जाकर सत्यापन करावें।




































Comments


Subscribe to Our newsletter

Thanks for submitting!

Address:

Near Sarbhoka Ghat, Gaderipara,

Vill.-Sarbhoka, P.O.- Nagpur,

Diss.-Korea, Chhattisgarh

PIN-497442

Email-rajkumarpl.pal@gmail.com

Mo. No.- 8319031180

  • Amazon
  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube

© 2020 by rajkumarpal.in Proudly created with Wix.com

bottom of page