top of page

नवपदोन्नत प्रधान पाठकों के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सोनहत, कोरिया ने आयोजित किया अभिनंदन समारोह


छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, कोरिया ब्लॉक इकाई सोनहत ने केंद्रीय नर्सरी, आनंदपुर में नव पदोन्नत प्रधान पाठकों का अभिनंन्दन समारोह आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में संघ के प्रदेश संगठन सह सचिव श्री अशोक लाल कुर्रे जी अपने स्वागत उद्बोधन में सभी प्रधान पाठकों को पदोन्नति प्राप्त करने पर बधाई देते हुए आगामी चुनौतियों का सामना करने संघर्ष के लिए शिक्षकों को तैयार रहने का संदेश दिया। साथ ही OPS/NPS सम्बन्धी विकल्प पत्र भरने के लिए जल्दबाजी से बचने और प्रांतीय निकाय के निर्देशों की प्रतीक्षा करने का सुझाव देते हुए जिलाध्यक्ष श्री बीरेंद्र बहादुर तिवारी जी ने पुरानी पेंशन के मुद्दे पर सभी साथियों को मिलकर संघर्ष करने का आह्वान किया।





कार्यक्रम के दौरान संघ की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की आवश्यकता और महत्ता पर बात करते हुए श्री तिवारी जी ने 1995 से लगातार संघर्ष के बल पर अर्जित की गई आज की उन्नत स्थिति को उदाहरणस्वरूप प्रस्तुत करते हुए इसे अंतिम लक्ष्य न समझ कर निरंतर संघर्ष के लिए तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया।


कार्यक्रम में जिला संयोजक श्री सुरेंद्र सिंह तथा श्री रामजूठन साहू, जिला सचिव श्री महेश शिवहरे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती अंजना सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्रीमती स्वाति त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष श्री लीलाराम रंतेश, जिला पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, श्री परशु राम राजवाड़े, श्री आश्रित तिर्की, श्री आलोक बड़ा, श्री चिन्तामणि चौबे, श्री राज कुमार सांड्या, श्री हर प्रसाद राजवाड़े, श्री बी.पी.सिंह, श्री हृदयलाल राजवाड़े, श्री उमेश पटेल, श्री बृजभान सिंह, श्री उदय लकड़ा, श्री प्रसिद्ध नारायण दुबे, श्री शैलेश सैनी, श्री राजभान साकेत, ब्लॉक अध्यक्ष बैकुंठपुर श्री रूपेश सिंह, ब्लॉक सचिव बैकुंठपुर श्री योगेंद्र पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष सोनहत श्री रमेश गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनोज कुमार कोरी, ब्लॉक अध्यक्ष (महिला) श्रीमती विमल सोनवानी, कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री वैशाली सिंह, ब्लॉक पदाधिकारी श्रीमती मीना कुर्रे, श्रीमती चंद्रावती सिंह, श्रीमती अरुणा दुबे, श्रीमती पुष्पा कौशिक, श्री लखन लाल चौधरी, श्री राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, श्री ओम प्रकाश तिर्की, श्री कांता प्रसाद सोनवंशी, मोहम्मद मुर्तुजा, श्री बनस लाल सिलर के, नव पदोन्नत श्री राम नारायण कुर्रे, श्री सुमंत राजवाड़े, श्री इंद्रभान सिंह, श्री शुकुल प्रसाद नागवंशी, श्री अनंत राजवाड़े, श्री अर्जित तिर्की, श्रीमती चंद्रमा देवी, श्रीमती अर्जित राय, श्री राम नारायण कुर्रे, श्री प्रदीप पैकरा, श्री शकुंतला बघेल, श्रीमती कांति राजवाड़े, श्रीमती सविता राजवाड़े, श्री रामेश्वर सिंह, श्रीमती गीता सिंह, श्री सोनेलाल मिंज, श्री मानसाय राजवाड़े, श्रीमती सोनिया उपाध्याय, श्रीमती पुष्पा राजवाड़े, श्रीमती संध्या, श्री राजेश गुप्ता, श्री अविनाश उपाध्याय, मोहम्मद फिरोज खान जिला मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, कोरिया राज कुमार पाल तथा श्री चेत नारायण कश्यप, नवीन शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री अजय ठाकुर सहित अनेक प्रधान पाठक तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का संचालन संघ के जिला पदाधिकारी श्री ईश्वर दयाल राजवाड़े जी के द्वारा किया गया। स्वरुचि भोज कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।


कार्यक्रम की समाप्ति पर उपस्थित सभी अतिथियों, प्रधान पाठकों, शिक्षकों, सहयोगियों तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष−अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वालों के लिए आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष, सोनहत श्री रमेश गुप्ता जी के द्वारा किया गया।

Comments


Subscribe to Our newsletter

Thanks for submitting!

Address:

Near Sarbhoka Ghat, Gaderipara,

Vill.-Sarbhoka, P.O.- Nagpur,

Diss.-Korea, Chhattisgarh

PIN-497442

Email-rajkumarpl.pal@gmail.com

Mo. No.- 8319031180

  • Amazon
  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube

© 2020 by rajkumarpal.in Proudly created with Wix.com

bottom of page