top of page

JNV Entrance Exam 2022

Updated: May 26, 2022

शैक्षणिक सत्र 2022-23

के लिए

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 वीं में प्रवेश परीक्षा

की प्रक्रिया प्रारम्भ


शैक्षणिक सत्र 2022-23 में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वीं के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि 30 अप्रैल 2022 है


इस परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी का जन्म 01.05.2009 से पहले और 30.04.2013 (दोनों तिथियाँ सम्मिलित) के बाद का नहीं होना चाहिए। विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत हो।

पात्र विद्यार्थी को ऑनलाइन आवेदन भरना होगा और विद्यार्थी व उसके माता-पिता /अभिभावक दोनों के हस्ताक्षर एवं अभ्यर्थी के फोटो के साथ प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा, जिसका आकार 10 -100 kb के बीच हो।


महत्वपूर्ण लिंक्स:-

  1. नवोदय विद्यालय -- (यहाँ क्‍लिक करें)

  2. विवरणिका -- (डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्‍लिक करें)

  3. कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन (2022-23) -- (आवेदन करने के लिए यहाँ क्‍लिक करें)

  4. अपलोड करने के लिए प्रमाण-पत्र -- (डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्‍लिक करें)











Comments


Subscribe to Our newsletter

Thanks for submitting!

Address:

Near Sarbhoka Ghat, Gaderipara,

Vill.-Sarbhoka, P.O.- Nagpur,

Diss.-Korea, Chhattisgarh

PIN-497442

Email-rajkumarpl.pal@gmail.com

Mo. No.- 8319031180

  • Amazon
  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube

© 2020 by rajkumarpal.in Proudly created with Wix.com

bottom of page