"Online Quiz Competition on Dr. A.P.J. Abdul Kalam"
- RAJ KUMAR PAL
- Oct 15, 2020
- 3 min read
Updated: May 26, 2022
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती के पर
"Online Quiz Competition on Dr. A.P.J. Abdul Kalam"
का आयोजन
COVID-19 के इस संकट काल में शिक्षक एवं विद्यार्थियों को सक्रिय अध्ययन प्रक्रिया से जोड़े रखने के लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में 15 अक्टू्बर को कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सोनहत, जिला-कोरिया, छ.ग. की ओर से डॉ.
ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती के पर उनकी जीवनी पर आधारित "Online Quiz Competition on Dr. A.P.J. Abdul Kalam" का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वे सभी विद्यार्थी/शिक्षक/अन्य व्यक्ति भाग ले सकते थे जो cgschool.in पर पंजीकृत हैं।
आयोजक मंडल के सदस्य श्री कमलेश चन्द्र मारिक ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए बताया कि, आज के इस प्रतियोगिता में कोरिया जिले के अतिरिक्त राजधानी रायपुर और सुदूर बस्तर अंचल के कांकेर इत्यादि जिलों से भी प्रतिभागियों की सहभागिता रही।
आज के इस प्रतियोगिता में cgschool.in Portal में निर्धारित समय तक पंजीकृत 281 प्रतिभागियों ने लॉगिन किया। जिसमें से 174 प्रतिभागियों ने निर्धारित समय में अपना उत्तर प्रविष्ट किया। कुल 129 प्रतिभागी निर्धारित न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में सफल हुए। सभी सफल प्रतिभागियों को उनके दवारा दर्ज mail ID पर सहभागिता प्रमाण पत्र प्रेषित किया गया है।

50 अंकों के इस Quiz प्रतियोगिता में Tejas Kumar Sahu-Happy Public School ने 100% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। 96% अंक के साथ Roshan Kumar Jha-Government High School Semariha block-bharatpur district-korea, Aditya Pandey-Intelligent public school Ratanpur, Anil kumar kola-Balak aashram shala irpa ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं चिंतामणि चौबे-शासकीय हाई स्कूल पुसला, Bhanmati sahu-Government middle school bhothali, Manish Kumar Pandey-Govt.M.S.Nawagaon khunta, Suresh Kumar Rajwade-Govt. Middle School Ugyanw, Daras ram sahu-Primary school mettaguda, Prakash kumar bhaskar-Ms.suktara, Gopee Singh Kanwar-Govt. Middle school Singhor, Srishti Singh-Kendriya Vidyalaya Baikunthpur, Moksh Naik-O.P. Jindal School Savitri nagar Tamnar, Dronacharya ram-M. S kurthi, Manoj singh-Boys ashram telimoda, Anjana Singh-Middle School Bhandi, RITA GUPTA-P S PARSABAHRI, Deepa Mrichanday-Ps gopalbhaina ने 92% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि, इस प्रकार के आयोजनों से जहाँ बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं का अनुभव प्राप्त होता है, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने ज्ञान को परखने और आवश्यकता के अनुसार अपडेट होने का अवसर प्राप्त होता है।
आयोजक मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि 01 नवम्बर 2020 को छ.ग. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छ.ग. से संबंधित सामान्य ज्ञान पर आधारित Online Quiz का आयोजन किया जावेगा। जिसमें सम-सामयिक घटनाओं के साथ राज्य के इतिहास पर आधारित प्रश्न शामिल होंगे।
आयोजक मंडल के द्वारा यह भी जानकरी दी गई कि, Quiz संबंधी किसी भी प्रकार के शंका समाधान या जानकारी के लिए श्री कमलेश चंद्र मारिक :+91 6266 523 840; श्री मनोज कुमार कोरी: +91 79 9989 4499 तथा Whatsapp No.: 7828694476 संपर्क किया जा सकता है।
Quiz का आयोजन सर्व शिक्षा अभियान, कोरिया के APC श्री राज कुमार चाफेकर के नेतृत्व में श्री शोभनाथ सिंह विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सोनहत के मार्गदर्शन, श्री जे.आर.भगत सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सोनहत और श्री एरोन बखला, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, सोनहत के समन्वय में किया गया। इस प्रतियोगिता में Quiz होस्टिंग विकासखंड सोनहत के शिक्षक श्री मनोज कुमार कोरी, श्री मुरलीधर पटेल, श्री कमलेश चंद्र मारिक, श्री रमेश कुमार गुप्ता और श्री राज कुमार पाल द्वारा किेया गया। वहीं प्रश्नोत्तरी आयोजन में संकुल स्रोत समन्वयक श्री आश्रित तिर्की तथा श्री अनुपम राजवाड़े के साथ शासकीय हाई स्कू्ल घुघरा के प्रभारी प्राचार्य श्री अजय कुमार ठाकुर जी का भी विशिष्ट योगदान रहा।
विस्तृत परिणाम यहॉं से प्राप्त करें-
댓글