PSSOU B.Ed./D.El.Ed. 2021
- RAJ KUMAR PAL
- Apr 17, 2021
- 3 min read
Updated: May 26, 2022
बीएड/डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2021
का नोटिफिकेशन जारी
पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) वि.वि., बिलासपुर, छ.ग. द्वारा बीएड/डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सभी जरूरी तारीखों और आवेदन की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) वि.वि., बिलासपुर, छ.ग. द्वारा बीएड/डीएलएड प्रवेश परीक्षा-2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) वि.वि., बिलासपुर, छ.ग. द्वारा आयोजित की जा रही है। यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट http://pssou.ac.in/ पर परीक्षा की डीटेल जारी की है। इस परीक्षा के लिए कब से और कैसे आवेदन करना है? परीक्षा कब होगी? पैटर्न क्या होगा? इसकी पूरी जानकारी आगे दी जा रही है।
PSSOU B.Ed./D.El.Ed. Entrance Exam-2021
कब से होंगे आवेदन?
पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) वि.वि., बिलासपुर, छ.ग. द्वारा बीएड/डीएलएड प्रवेश परीक्षा-2021 में सम्मिलित होने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.pssou.ac.in अथवा
www.pssou.online/portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन की प्रक्रिया 13 अप्रैल 2021 से शुरू होगी। आप 31 मई 2021 की समाप्ति तक आवेदन किया जा सकता है।
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 13 अप्रैल 2021
बिना विलम्ब शुल्क के ऑनलाइन करने की अंतिम तारीख - 31 मई 2021
200/- विलम्ब शुल्क के ऑनलाइन करने की अंतिम तारीख - 31 मई 2021
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क - 1000/-
विलम्ब शुल्क - 200/-
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - 21जून 2021
परीक्षा की तिथि - 04 जुलाई 2021 (संभावित)
मॉडल अन्सर जारी होने की तिथि - 05 जुलाई 2021 (संभावित)
दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि - 10 जुलाई 2021 (संभावित)
रिजल्ट जारी होने की तारीख - 15 जुलाई 2021 (संभावित)
Online आवेदन के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट -
अथवा
www.pssou.online/portal
कैसे होगा प्रवेश के लिए चयन?
प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांकों की प्रावीण्य सूची के द्वारा
यदि किसी कारण से परीक्षा आयोजित नहीं होती है तब, विश्वविद्यालय के नियमानुसार।
(निर्धारित अर्हता परीक्षा के प्राप्तांकों एवं अध्यापन अनुभव इत्यादि के द्वारा प्रावीण्य सूची तैयार की जावेगी।
(विस्तार से जानकारी के लिए वि.वि. द्वारा जारी अधिसूचना देखें)
अधिसूचना Download करने के लिए बेबसाइट -
कुल सीट-
B.Ed.-500
D.El.Ed.-2400
पाठ्यक्रम शुल्क -
B.Ed.-27,500 प्रतिवर्ष
D.El.Ed.-100,00 प्रतिवर्ष
अध्ययन केंद्रों की जानकारी के लिए वि.वि. द्वारा जारी अधिसूचना देखें।
अधिसूचना Download करने के लिए बेबसाइट -
प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम -
B.Ed. & D.El.Ed. :
1. प्रथम भाग - सामान्य मानसिक योग्यता एवं सामान्य ज्ञान।
2. द्वितीय भाग - -विषयगत सक्षमता
कुल प्रश्न - 100 कुल अंक - 100
समय - 2 घंटे 15 मिनट
(विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए वि.वि. द्वारा जारी अधिसूचना देखें।)
विश्वविद्यालय की आधिकारिक बेबसाइट -
अधिसूचना Download करने के लिए बेबसाइट -
Online आवेदन करने के लिए बेबसाइट -
पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्व विद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
Pre B.Ed. & Pre D.El.Ed Exam 2021-
https://youtu.be/V_aQzKVFg2Y
यदि आपने अभी तक हमारे यूट्यूब चैनल https://youtube.com/c/RajkumarPal और टेलीग्राम चैनल https://t.me/nawprabhat को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इसे अवश्य सब्सक्राइब करते हुए बेल आइकॉन को भी प्रेस अवश्य करें।
वीडियो को लाइक, शेयर करना न भूलें।
और भी बहुत कुछ मिलेगा आपको हमारी website- www.rajkumarpal.in पर। यहाँ अवश्य logon करें। website पर आप अपनी भागीदारी भी देते हुए आप अपने लेख, अपनी रचनाएँ भी निःशुल्क प्रकाशित करा सकते हैं।
जानकारियों के लिए संपर्क करें हमारे whatsapp no. 7828694476 पर।
धन्यवाद
Note : इस आलेख/विडियो/सूचना का उद्देश्य मात्र जानकारी का प्रसारण है। इस आलेख/विडियो/सूचना के किसी बिंदु एवं संबंधित विभागीय प्रशिक्षण/निर्देशों में दी गई जानकारी इत्यादि में अंतर होने पर विभागीय नियम इत्यादि ही मान्य होंगे।
Disclaimer: NO copyright infringement and NO commercial benefits intended! Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for fair use for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational, or personal use is in favor of fair use.
Comments