top of page

Swami Atmanand English Medium School Admission: 2023-24

Updated: Apr 12, 2023


ree

स्वामी अत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रारंभः−

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी शैक्षणिक योजना स्वामी आत्मानंद हिंदी /अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश हेतु विभाग की अधिसूचना जारी की जा चुकी है।


शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 अप्रैल से 5 मई 2023 तक तय की गई है । जो पालक अपने बच्चे को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी /हिंदी माध्यम स्कूल में अध्यापन कराना चाहते हैं उन्हें उक्त निर्धारित तिथि के अंदर आवेदन करना होगा।


सीट तथा चयन प्रक्रियाः−

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेशानुसार शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रत्येक कक्षा में 50 सीट निर्धारित है। निर्धारित सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में लाटरी के माध्यम से सीट आबंटन किया जायेगा।


एक विद्यार्थी एक ही आत्मानंद स्कूल के लिए कर सकते हैं आवेदनः−

2023-24 हेतु जारी निर्देश के अनुसार एक विद्यार्थी एक विद्यालय में प्रवेश के लिए पर आवेदन कर सकता है।


सत्र 2023-24 हेतु जारी निर्देशः−

1. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यम में किया जा सकता है। 2. एक विद्यार्थी एक विद्यालय के लिए ही आवेदन कर सकता है।

3. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में राज्य में पूर्व से चल रहे अंग्रेजी माध्यम के 152 प्राथमिक तथा 153 पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को कक्षा छठवीं एवं नौवीं में प्राथमिकता से एडमिशन दिया जाएगा।

4. माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार महतारी दुलार योजना के अंतर्गत कोरोना वायरस के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जाएगा एडमिशन हेतु आवेदन पत्र के साथ पालक का मृत्यु प्रमाण−पत्र संलग्न करना अनिवार्य रहेगा।

5. प्रत्येक कक्षा के लिए 50% सीटें छात्राओं के लिए निर्धारित किया गया है। यदि छात्राओं की संख्या पर्याप्त नहीं होती है उस स्थिति में बालकों से सीट को भरा जा सकेगा।

6. बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को कुल रिक्त सीट पर 25% सीट के विरुद्ध प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण−पत्र प्रस्तुत करना होगा।

7. कुल रिक्त पदों के 25% सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लॉटरी सिस्टम से होगा अर्थात कंप्यूटर के माध्यम से रैंडमली चयन किया जाएगा। रिक्त सीट के विरुद्ध अधिक पात्र आवेदकों के आवेदन होने पर लॉटरी से चयन किया जाएगा।


ree

ree

स्वामी आत्मानंद हिंदी /अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजः−

  • पासपोर्ट साइज फोटो jpg, jpeg फॉर्मेट तथा 100KB से अधिक नहीं होना चाहिए।

  • पालक ,बालक का आधार नम्बर

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • आय प्रमाण पत्र

  • अंकसूची


स्वामी आत्मानंद हिंदी /अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए विभागीय अधिसूचना यहॉं से प्राप्त करें−


ree

आत्मानंद हिंदी /अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए विभागीय वेबसाइटः−


आत्मानंद हिंदी /अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए पंजीयन हेतु विभागीय वेबसाइटः−


आत्मानंद हिंदी /अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की सूचीः−

Comments


Subscribe to Our newsletter

Thanks for submitting!

Address:

Near Sarbhoka Ghat, Gaderipara,

Vill.-Sarbhoka, P.O.- Nagpur,

Diss.-Korea, Chhattisgarh

PIN-497442

Email-rajkumarpl.pal@gmail.com

Mo. No.- 8319031180

  • Amazon
  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube

© 2020 by rajkumarpal.in Proudly created with Wix.com

bottom of page