top of page

The Teacher: Mr. Ashok Kumar Mishra

Updated: May 26, 2022


‘‘कोरोनाकाल में शिक्षा दीप जलाते शिक्षक’’

श्री अशोक कुमार‍ मिश्रा



“इच्‍छाशक्ति साथ हो तो सीखने और करने में कोई अड़चन नहीं आती”

उक्‍त पंक्ति को चरितार्थ करते आज हमारे समक्ष प्रस्‍तुत है एक आदर्श शिक्षक ‘’श्री अशोक कुमार मिश्रा’’ जी की चर्चा।


विश्‍वव्‍यापी कोरोना महामारी के दौरान ठप्‍प हुई अध्‍ययन व्‍यवस्‍था को गतिशील रखने छत्‍तीसगढ़ सरकार ने महत्‍वाकांक्षी स्‍वैच्छिक योजना ‘’पढ़ई तुंहर दुआर’’ प्रारंभ किया। जिसमें Online तथा सुविधाविहीन क्षेत्रों में Offline शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में विडियो कांफ्रेंसिंग जैसी आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर सुविधा विहीन वनांचल क्षेत्र के बच्‍चों को अध्‍ययन से जोड़े रखना अपने आप में किसी युद्ध से कम नहीं है।

जब विकासखंड सोनहत के ‘’युवा और स्‍मार्ट शिक्षकों ने भी ‘’तकनीक और कार्यक्रम क्रियान्‍वयन’’ के समक्ष चुनौतियों से घबराकर अपने हथियार समर्पित कर दिए तब सामने आए प्रधान पाठक के पद पर शासकीय पूर्व माध्‍यमिक शाला, कटगोड़ी में पदस्‍थ श्री अशोक कुमार मिश्रा जी। आप वर्तमान में संकुल प्रभारी कटगोड़ी का कार्य भी संभाल रहे हैं। समयबद्धता, अनुशासन और कर्तव्‍यनिष्‍ठा सदैव इनकी परछाई के समान जिनके साथ चलती हैं। 400 से अधिक शिक्षक संख्‍या वाले विकासखंड में आप उन गिने-चुने शिक्षकों में से हैं जिन्‍होने चुनौतियों से जूझकर ‘ ‘पढ़ईतुंहर दुआर’’ कार्यक्रम की मशाल को निरंतर प्रकाशित रखा है।


विकासखंड सोनहत ही नहीं वरन् जिले के वरिष्‍ठ शिक्षकों में से एक श्री अशोक कुमार मिश्रा जी ने अपनी इच्‍छाशक्ति के बल पर कई चुनौतियों का सामना करते हुए मोबाइल से विडियो कांफ्रेंसिंग जैसी आधुनिक तकनीक को अपनाकर न केवल स्‍वयं Online Class का बीड़ा उठाया बल्कि अपने कुशल नेतृत्‍व में अपने विद्यालय स्‍टाफ को भी नियमित Online Class का आयोजन के‍ लिए प्रेरि‍त किया। जिससे विद्यालय के बच्‍चे निरंतर लाभान्वित हो रहे हैं। आपके इस कार्य के लिए प्रोत्‍साहनस्‍वरूप विद्यालय में पदस्‍थ शिक्षिकाओं श्रीमती चंद्रवती सिंह और श्रीमती सुमन को शिक्षा विभाग छ.ग. शासन से Online Class के लिए प्रमाण पत्र भी प्राप्‍त हुआ।



शिक्षकीय कार्य हो अथवा विद्यालय प्रबंधन का क्षेत्र, शिक्षक प्रशिक्षण की कार्यशाला हो अथवा जनसमुदाय से संबंध आपने सदैव अपना सर्वश्रेष्‍ठ योगदान दिया है।


उल्‍लेखनीय है कि, श्री अशोक कुमार मिश्रा जी उन चुनिंदा शिक्षकों में शामिल हैं जिन्‍हे अपनी प्रतिभा और कर्तव्‍यनिष्‍ठा के लिए पूर्व में राज्‍यपाल और राष्‍ट्रपति पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जा चुका है।

आपसे प्रेरणा प्राप्‍त कर निश्चित ही अन्‍य शिक्षक भी ‘’शिक्षक’’ पद की गरिमा को बनाए रखने अपना सर्वोत्‍तम प्रयास करेंगे ऐसी आशा की जा सकती है।

‘’नवप्रभात’’ की ओर से श्री अशोक कुमार मिश्रा जी को उनके उत्‍कृष्‍ट कार्यों तथा उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ

--::00::--



Comments


Subscribe to Our newsletter

Thanks for submitting!

Address:

Near Sarbhoka Ghat, Gaderipara,

Vill.-Sarbhoka, P.O.- Nagpur,

Diss.-Korea, Chhattisgarh

PIN-497442

Email-rajkumarpl.pal@gmail.com

Mo. No.- 8319031180

  • Amazon
  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube

© 2020 by rajkumarpal.in Proudly created with Wix.com

bottom of page