Validity of the D.El.Ed.(ODL) programme conducted by NIOS
- RAJ KUMAR PAL
- Jan 9, 2021
- 1 min read
Updated: May 26, 2022
Validity of the D.El.Ed.(ODL) programme
conducted by NIOS
NCTE ने 06 जनवरी 2021 को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख सचिव के लिए जारी पत्र के माध्यम से NIOS के ODL Mode में संचालित 18 माह के D.El.Ed. को शिक्षकों की नई नियुक्ति के लिए व्यावसायिक योग्यता के रूप में मान्यता प्रदान कर दिया है।
गौरतलब है कि, श्री संजय कुमार यादव एवं अन्य ने इस संबंध में माननीय पटना उच्च न्यायालय में अपील दायर किया था। इसी संबंध में NIOS से D.El.Ed. उत्तीर्ण उम्मीदवारों की यह बड़ी जीत मानी जा रही है।
NCTE के संबंधित आदेश के लिए click करें:
👇
Comments