"बातें हैं-बातों का क्या"
- RAJ KUMAR PAL
- Jan 4, 2021
- 1 min read
Updated: May 26, 2022
"बातें है-बातों का क्या...!"
दिल में तुम्हारे लिए बस प्यार है,
सिवा इस एहसास के तुम्हे दे सकता हूँ क्या...!
इश्क में जुगनू-चाँद-सिबातें हैं-बातों का क्या" तारे लाना,
ये सब तो बस बातें है-बातों का क्या...!
🌺🌺🌹🌺🌺
मोहब्बत में किसी ने ताजमहल बनवाया,
इश्क में किसी ने अपना सिर कटवाया।
दूर ही सही मगर हमने हर पल तुम्हे दिल के करीब पाया,
तुम्हारी चाहत का यही एहसास किसी महल से कम है क्या...!
इश्क में जुगनू-चाँद-सितारे लाना,
ये सब तो बस बातें है-बातों का क्या...!!
🌺🌺🌹🌺🌺
तेरी चूड़ियों की खनक जैसे जिंदगानी सी लगती है,
संग तेरे बीते जो पल किसी कहानी सी लगती हैं।
वर्षों बाद भी हर पल तेरी मुस्कान साथ रहती है,
तेरी मोहब्बत की ये धरोहर है मेरे पास इसे कोई छीन सकता है क्या...!
इश्क में जुगनू-चाँद-सितारे लाना,
ये सब तो बस बातें हैं-बातों का क्या...!!
🌺🌺🌹🌺🌺
सुर्ख़ लब तेरे और झुकी नज़रों ने सिखाया,
इश्क के मायने क्या हैं...!
मिलना-बिछड़ना तो बस कुदरत की बात है,
जज़्बात के समंदर में डूबने के बाद मिलन की खुशी और बिछड़ने का ग़म क्या...!
इश्क में जुगनू-चाँद-सितारे लाना,
ये सब तो बस बातें है-बातों का क्या...!!
🌺🌺🌹🌺🌺
बस यही आरजू है अब तो,
चंद लम्हे ही सही हर जन्म तेरा साथ मिले।
जन्मों तक बिन तेरे मेरी जिंदगी में,
मोहब्बत का एहसास भी आ सकता है क्या...!
इश्क में जुगनू-चाँद-सितारे लाना,
ये सब तो बस बातें हैं-बातों का क्या...!!
🌹 With Love 🌹
Comments