Arka Rakshak F-1 hybrid Farming
- RAJ KUMAR PAL
- May 11, 2020
- 1 min read
Updated: Oct 3, 2021
Arka Rakshak F-1 hybrid
टमाटर की अरका रक्षक वैरायटी IICAR-IIHR का लाईसेंस्ड Product है। इसे पहला F1 hybrid with triple disease resistance to ToLCV, BW and early blight माना जाता है।
IIHR के सूचना पटल पर दर्शित जानकारी के अनुसार यह लगभग 90 से 100 ग्राम वजन और गहरे लाल रंग में थोड़ी लम्बाई लिए आकार वाली एक उच्च उत्पादक वैरायटी है।
IIHR के समान वातवरण तथा देखरेख में 140 दिन में 75 से 80 टन प्रति हेक्टेयर उत्पादन क्षमता वाली यह किस्म फ्रेश मार्केट और प्रोसेसिंग के लिए उपयुक्त मानी जाती है।
छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी भाग सोनहत में श्री मुरलीधर पटेल जी जो पेशे से शिक्षक हैं ने हाल ही में बिना किसी अतिरिक्त संसाधन के सामान्य गोबर खाद के ही प्रयोग से लगभग 100 पौधों की इसकी खेती में प्रति पौधा लगभग 10 से 12 किलोग्राम का अच्छा उत्पादन प्राप्त किया है। लॉकडाउन में यह उनके लिए ताजे टमाटर का स्त्रोत बना। उनका मानना है कि यदि IIHR की अनुशंशा के अनुरूप यदि इसकी व्यावसायिक खेती की जावे तो यहॉं भी यह किसानों के लिए टमाटर के क्षेत्र में उत्तम लाभ की संभावना हो सकती है।
धन्यवाद
Comentários