NEW Format for Assessment in Primary Classes under "पढ़ई तुहर दुआर"
- RAJ KUMAR PAL
- Feb 17, 2021
- 1 min read
''कक्षा पहली से आठवीं तक आकलन प्रपत्र का नया नमूना''
सम्मानीय शिक्षक साथियों, जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि, कोरोना संकट के कारण देश में औपचारिक अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था बाधित है। इन परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ राज्य में 'पढ़ई तुंहर दुआर' अभियान अंतर्गत अध्ययन-अध्यापन की वैकल्पिक व्यवस्था संचालित है।
इस अभियान अंतर्गत प्रदेश के विद्यालयों में 'ऑन लाइन कक्षा', 'मोहल्ला क्लास', 'बुलटू के बोल', 'लाउडस्पीकर कक्षा' इत्यादि नवाचारों के द्वारा बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने का प्रयास किया जा रहा है।
इन प्रयासों की सफलता के आकलन के लिए विभाग ने cgschool.in Portal पर कुछ मानदंड तय किया है। इसके लिए माह फरवरी 2021 से एक बार पुन: आकलन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया है।
बदली हुई प्रक्रिया में बच्चों की प्रगति के आकलन के लिए जिस प्रारूप में Data की प्रविष्टि Portal पर की जानी है। उसके दस्तावेजीकरण के लिए हमने एक प्रारूप तैयार किया है। कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के लिए हिन्दी एवं गणित के इन प्रारूपों को आप PDF प्रारूप में हमारे इस वेबसाइट www.rajkumarpal.in से Download कर सकते हैं।
आशा है ये प्रारूप आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे।
#New Format for Assessment in Primary Classes under "Padhai Tunhar Duaar"
# Class 1-8 - Hindi:-
# Class 1-8 - Math:-
इन PDF प्रारूपों के अतिरिक्त अन्य अपडेट्स प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट के साथ हमारे Youtube चैनल https://www.youtube.com/c/RajkumarPal/featured तथा Telegram चैनल https://t.me/nawprabhat को सब्सक्राइब करना न भूलें।
(प्रपत्र में संशोधन प्रस्ताव सहर्ष स्वीकार)
धन्यवाद
Comments