Online Quiz
- RAJ KUMAR PAL
- Oct 1, 2020
- 1 min read

COVID-19 के इस संकट काल में शिक्षक एवं विद्यार्थियों को सक्रिय अध्ययन प्रक्रिया से जोड़े रखने के लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सोनहत, जिला-कोरिया, छ.ग. की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर "Online Quiz Competition" के अंतर्गत महात्मा गांधी जी की जीवनी एवं आदर्शों पर आधारित "गांधी प्रश्नावली" का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में वे सभी विद्यार्थी/शिक्षक/अन्य व्यक्ति भाग ले सकते हैं जो cgschool.in पर पंजीकृत हैं। इस प्रतियोगिता में दो-दो अंक के कुल 25 प्रश्न होंगे। जिनके चार संभावित उत्तर होंगे। प्रतिभागी को सही उत्तर का चयन करना होगा। प्रतियोगिता में शामिल प्रत्येक प्रतिभागी जो 50% अंक अर्जित करेंगे, उन्हे उनके द्वारा दर्ज ई-मेल आई.डी. में आयोजक कार्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया जाएगा। इसके लिए प्रतिभागी को स्वयं का या अपने रिश्ते्दारों या परिचित से अनुमति प्राप्त कर उनका Email ID दर्ज करना अनिवार्य होगा। प्रतिभागी अपना नाम एवं संस्था का पता अंग्रेजी या हिन्दी में दर्ज कर सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को आयोजक मंडल की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ।
दिनांक 02/10/2020
समय- 11:00 am - 12:00 pm
Quiz Link 10:55 am पर active हो जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए cgschool Portal का लिंक निम्नानुसार है:- निम्न में से किसी भी एक लिंक से आप इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।

Link:-1 Hosted by: श्री राज कुमार पाल https://cgschool.in/OnlineClass.aspx?classid=3937606 Link:-2 Hosted by: श्री मनोज कुमार कोरी https://cgschool.in/OnlineClass.aspx?classid=3944799 Link:-3 Hosted by: श्री कमलेश चन्द्र मारिक https://cgschool.in/OnlineClass.aspx?classid=3944847 Link:-4
Hosted by: श्री राज कुमार चाफेकर
https://cgschool.in/OnlineClass.aspx?classid=3973117
&
श्री मुरलीधर पटेल
https://cgschool.in/OnlineClass.aspx?classid=3944890 Link:-5 Hosted by: श्री रमेश कुमार गुप्ता https://cgschool.in/OnlineClass.aspx?classid=3944938
--::00::--
Comments