top of page

Online Quiz Competition

"गांधी जयंती के अवसर पर Online Quiz Competition संपन्न"

COVID-19 के इस संकट काल में शिक्षक एवं विद्यार्थियों को सक्रिय अध्ययन प्रक्रिया से जोड़े रखने के लिए कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में 02 अक्टू्बर को कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सोनहत, जिला-कोरिया, छ.ग. की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर "Online Quiz Competition" के अंतर्गत महात्माा गांधी जी की जीवनी एवं आदर्शों पर आधारित "गांधी प्रश्नावली" का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वे सभी विद्यार्थी/शिक्षक/अन्य व्यक्ति भाग ले सकते थे जो cgschool.in पर पंजीकृत हैं।

आयोजक मंडल के सदस्य श्री कमलेश चन्द्र मारिक ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए बताया कि, आज के इस प्रतियोगिता में कोरिया जिले के अतिरिक्त राजधानी रायपुर और सुदूर बस्तर अंचल के कांकेर इत्यादि जिलों से भी प्रतिभागियों की सहभागिता रही।

आज के इस प्रतियोगिता में cgschool.in Portal में निर्धारित समय तक पंजीकृत 467 प्रतिभागियों ने लॉगिन किया। जिसमें से 222 प्रतिभागियों ने अपना उत्तर सब्मिट किया और कुल 166 प्रतिभागी निर्धारित न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करने में सफल हुए। सभी सफल प्रतिभागियों को उनके दवारा दर्ज mail ID पर सहभागिता प्रमाण पत्र प्रेषित किया गया है। 50 अंकों के इस Quiz प्रतियोगिता में दिव्या पैकरा प्राथमिक शाला, अमहर ने 100% अंक के साथ प्रथम स्थान, कुसुमलता प्राथमिक शाला, पण्डोपारा (किशोरी) ने 96% अंक के साथ द्वितीय स्थान तथा आराधना प्राथमिक शाला, पण्डोपारा (किशोरी),प्रकाश कुमार भास्‍कर, माध्‍यमिक शाला, सुकतरा तथा हिमानी द्विवेदी ने 92% अंक के साथ संयुक्‍त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि, इस प्रकार के आयोजनों से जहाँ बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं का अनुभव प्राप्त होता है, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने ज्ञान को परखने और आवश्यकता के अनुसार अपडेट होने का अवसर प्राप्त होता है।

आयोजक मंडल ने बताया कि आगे भी इस प्रकार के आयोजन जारी रहेंगे। प्रयास किया जा रहा है कि, प्रत्येक शुक्रवार को इस प्रकार के Online Quiz का आयोजन किया जावेगा। जिसमें विषयगत ज्ञान-विज्ञान के साथ सम-सामयिक घटनाओं पर आधारित प्रश्न भी शामिल रहेंगे।

Quiz का आयोजन श्री शोभनाथ सिंह विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सोनहत के मार्गदर्शन में श्री जे.आर.भगत सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सोनहत और श्री एरोन बखला, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, सोनहत के समन्‍वय में किया गया। इस प्रतियोगिता में Quiz होस्टिंग सर्व शिक्षा अभियान, कोरिया के APC श्री राज कुमार चाफेकर के नेतृत्व में विकासखंड सोनहत के शिक्षक श्री मनोज कुमार कोरी, श्री मुरलीधर पटेल, श्री कमलेश चंद्र मारिक, श्री रमेश कुमार गुप्ता और श्री राज कुमार पाल द्वारा किेया गया। वहीं प्रश्नोत्तरी आयोजन में संकुल स्रोत समन्वयक श्री आश्रित तिर्की तथा श्री अनुपम राजवाड़े के साथ शासकीय हाई स्कू्ल घुघरा के प्रभारी प्राचार्य श्री अजय कुमार ठाकुर जी का भी विशिष्ट योगदान रहा।



प्रतियोगिता का अंक पत्रक यहाँ से प्राप्‍त करें:




 
 
 

Commentaires


Subscribe to Our newsletter

Thanks for submitting!

Address:

Near Sarbhoka Ghat, Gaderipara,

Vill.-Sarbhoka, P.O.- Nagpur,

Diss.-Korea, Chhattisgarh

PIN-497442

Email-rajkumarpl.pal@gmail.com

Mo. No.- 8319031180

  • Amazon
  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube

© 2020 by rajkumarpal.in Proudly created with Wix.com

bottom of page