top of page

The Teacher: Mr. Vijay Kumar Sonpakar

‘‘कोरोनाकाल में शिक्षा दीप जलाते शिक्षक’’

श्री ‍विजय कुमार सोनपाकर



विश्‍वव्‍यापी कोरोना महामारी के दौरान ठप्‍प हुई अध्‍ययन व्‍यवस्‍था को गतिशील रखने छत्‍तीसगढ़ सरकार ने महत्‍वाकांक्षी स्‍वैच्छिक योजना ‘’पढ़ई तुंहर दुआर’’ प्रारंभ किया। जिसमें Online तथा सुविधाविहीन क्षेत्रों में Offline शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।


इस क्रम में राज्‍य जनजातीय बाहुल्‍य विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत कटगोड़ी के प्राथमिक शाला उसनापारा में पदस्‍थ सहायक शिक्षक श्री विजय कुमार सोनपाकर ‘’पढ़ई तुंहर पारा’’ अभियान से शिक्षा ज्‍योति फैलाने का कार्य कर रहे हैं।



प्रतिदिन ‘’मोहल्‍ला क्‍लास’’ के माध्‍यम से श्री विजय कुमार सोनपाकर जी न केवल अपने विद्यालय में दर्ज बच्‍चों को नियमित रूप से शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़े हुए है़, बल्कि मोहल्‍ले में रहने वाले वे बच्‍चे जो निजी विद्यालयों में अध्‍ययन करते हैं उन्‍हे भी अपनी क्‍लास में शामिल कर यह सिद्ध कर रहे हैं कि, चमक-दमक में अशासकीय विद्यालय भले ही बाजी मार ले जाते हैं किंतु कष्‍टकारक समय में शासकीय संस्थाएँ ही आमजन के लिए ‘’उम्‍मीद की किरण’’ बन सामने आती हैं।


श्री विजय कुमार सोनपाकर जी के संबंध में चर्चा करते हुए संकुल स्‍त्रोत समन्‍वयक श्री आश्रित कुमार तिर्की जी कहते हैं ‘’विजय सर अपनी विनम्र छवि, कर्मठता एवं कार्यों में समयबद्ध्‍ता के लिए श्री विजय कुमार सोनपाकर जी संकुल में विशेष रूप से विख्‍यात हैं। ये न केवल अपने विद्यालय के कार्यों में सक्रिय रहते हें बल्कि अन्‍य शिक्षकों के सहयोग के लिए भी निरंतर तत्‍पर रहने वाले शिक्षकों में से हैं।‘’


‘’नवप्रभात’’ की ओर से श्री विजय कुमार सोनपाकर जी को उनके उत्‍कृष्‍ट कार्यों तथा उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ

--::00::--



 
 
 

Comments


Subscribe to Our newsletter

Thanks for submitting!

Address:

Near Sarbhoka Ghat, Gaderipara,

Vill.-Sarbhoka, P.O.- Nagpur,

Diss.-Korea, Chhattisgarh

PIN-497442

Email-rajkumarpl.pal@gmail.com

Mo. No.- 8319031180

  • Amazon
  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube

© 2020 by rajkumarpal.in Proudly created with Wix.com

bottom of page