Volunteer for Education
- RAJ KUMAR PAL
- Sep 19, 2020
- 2 min read
‘‘कोरोनाकाल में शिक्षा दीप जलाते शिक्षा सारथी’’

कोरोना संक्रमण काल में जब शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है, छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले के विकासखंड सोनहत में जनजातीय बाहुल्य अभावग्रस्त दूरस्थ वनांचल ग्राम तर्रा में शासकीय प्राथमिक शाला में अध्ययनरत बच्चों की पढ़ाई की निरंतरता बनी रहे, इस उद्देश्य से इस विद्यालय के 05 पूर्व विद्यार्थी कु. कलेश कुमारी, कु. कलेश कुमारी, श्री कपिल देव सिंह, श्री अनिल कुमार कुर्रे, श्री प्रदीप कुमार यादव के साथ ग्राम की निवासी श्रीमती करिश्मा भारती ने ‘’शिक्षा सारथी’’ के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजना ‘’पढ़ई तुंहर दुआर’’ अंतर्गत ‘’पढ़ई तुंहर पारा’’ में अपना सहयोग देना जारी रखा है।
इन शिक्षा सारथियों के सहयोग से विद्यालय में दर्ज 42 बच्चों के साथ वे बच्चे भी लाभान्वित हो रहे हैं, जो तर्रा के ही निवासी है किंतु अन्यत्र आश्रम/छात्रावास में रहकर अध्ययन करते हैं और वर्तमान में उनकी पढ़ाई भी बाधित है।
इस संदर्भ में शिक्षा सारथियों का मानना है कि, अनौपचारिक ही सही लेकिन लगातार पढ़ाई से जुड़े रहने के कारण आने वाले दिनों में जब स्कूल खुलेंगे तब बच्चों को नियमित पढ़ाई से जोड़ने में कठिनाई नहीं होगी।
इस पुनीत कार्य में शिक्षा सारथियों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सोनहत श्री शोभनाथ सिंह, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जे.आर.भगत, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री एरोन बखला, संकुल समन्वयक श्री आश्रित कुमार तिर्की, डाइट कोरिया प्रतिनिधि श्री अनिल चंद्र बंजारे पी.एल.सी सदस्यों तथा अन्य का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। साथ ही विद्यालय के अन्य पूर्व छात्र श्री बबलू कुमार, श्री शेष कुमार तथा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री नाहर सिंह जी का भी सहयोग समय-समय पर प्राप्त होता रहता है।
इन सभी शिक्षा सारथियों को इस पुनीत कार्य के लिए ''नवप्रभात'' की ओर से सादर नमन
--::00::--
Comments