www.rajkumarpal.in में Text Book Question-Answer के साथ ही Online Quiz की सुविधा
- RAJ KUMAR PAL
- Aug 21, 2020
- 1 min read
कोरोना संकट के समय जब आज सभी स्कूल बंद हैं और इनके वापस सामान्य होने की अवधि का अंदाजा तक नहीं है, ऐसी परिस्थितियों में विद्याार्थियों को Online Study सामग्री प्राप्त होने के कई माध्यम प्राप्त हो रहेे हैं। इन्ही में से एक है-www.rajkumarpal.in website। इस website में मनोरंजनात्मक सामग्री के साथ-साथ शिक्षाप्रद सामग्री भी अपलोड किए जा रहे हैैंं।
इस क्रम में शिक्षक, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की सुविधा के दृष्टिकोण से छ.ग. राज्य पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा प्रकाशित कक्षा पहली से आठवीं हिन्दी माध्यम के पाठ्यक्रम के विभिन्न पाठ केे प्रश्न-उत्तर https://www.rajkumarpal.in/study सेक्शन में अपलोड किए जा रहे हैं।

इस सुविधा का लाभ उठाने लिए इच्छुक शिक्षक, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को Website के Stude Tab में जाना होगा। जिसका लिंक https://www.rajkumarpal.in/study है। यहाँ जाकर अलग-अलग कक्षा के विभिन्न विषय के हल अभ्यास कार्य प्राप्त किया जा सकता है।
STUDY MATERIAL की उक्त सुविधा के साथ-साथ वर्तमान समय की आवश्यकतानुरूप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी इत्यादि के दृष्टिकोण से Website में Online Quiz की सुविधा भी प्रारंभ की गई है।

Website के Quiz Tab में जाकर अगल-अगल Online Quiz में भाग लेकर अपनी तैयारियों को परखा जा सकता है। इस सेक्शन में Online Quiz में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को Online Certificate भी जारी करने की व्यवस्था की गई है। इस Online Quiz में www.cgschool.in Portal के माध्यम से भी हिस्सेदारी ली जा सकती हैैै।
https://www.rajkumarpal.in/online-quiz पर जाकर जारी Online Quiz में हिस्सेदारी ली जा सकती हैैै।
Note:-
में कंटेट भागीदार के रूप में लेख, फोटोज़, Quiz इत्यादि सादर आमंत्रित हैं।
इसके लिए Whatsapp No. 7828694476 पर Whatsapp के द्वारा संपर्क किया जा सकता है।
コメント