कार्यालय विकासखण्ड अधिकारी, सोनहत द्वारा विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए Online Quiz आयोजित
- RAJ KUMAR PAL
- Aug 30, 2020
- 2 min read
Updated: Sep 3, 2020
कोरोना संकट के इस दौर में जब सामाान्य रूप से विद्यालयों का संचालन बाधित है
छत्तीसगढ़ सरकार की अभिनव पहल
'पढ़ई तुंहर दुआर'
कार्यक्रम अंतर्गत शैक्षणिक अमलेे के द्वारा स्वेच्छापूर्वक योगदान देतेे हुए
👇👇👇👇👇👇
👉 प्राथमिक स्तर
(कक्षा पहली से पाँचवीं)
दिनाँक : 31/08/2020
समय: 10:00am से 11:00 am तक
👉 पूर्व माध्यमिक स्तर
(कक्षा छठवीं से आठवीं)
दिनाँक:01/09/2020
समय: 10:00am से 11:00 am तक
👉 माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक स्तर
(कक्षा नवमीं से बारहवीं)
दिनाँक: 02/09/2020
समय: 10:00am से 11:00 am तक
👉 शिक्षक स्तर
दिनाँक: 03/09/2020
समय: 10:00am से 11:00 am तक
🚁🚁🚁🚁🚁🚁
👇👇👇👇👇👇
प्रतियोगिता में 50% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके द्वारा प्रतियोगिता के दौरान पंजीकृत ईमेल आई.डी. में प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया जावेगा।
👇👇👇👇👇👇
प्रतियोगिता के लिए Help File

यह Online Quiz प्रतियोगिता विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सोनहत श्री शोभनाथ सिंह, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सोनहत श्री जे.आर.भगत तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक, सोनहत श्री एरोन बखला के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है।
Online Quiz के लिए Web Hosting का कार्य श्री आश्रित कुमार तिर्की, संकुल शैक्षिक समन्वयक, कटगोड़ी के समन्वय में श्री मनोज कुमार कोरी सहायक शिक्षक, प्रा.शा. भरहीडीह, श्री मुरलीधर पटेल सहायक शिक्षक प्रा.शा. मेण्ड्राकला, श्री राज कुमार पाल सहायक शिक्षक, प्रा.शा. तर्रा के द्वारा किया जा रहा हैैै। इस प्रतियोगिता की रूपरेखा तय करने में श्री अनुपम राजवाड़े संकुल शैक्षिक समन्वयक, अकलासरई, श्री अजय कुमार ठाकुर व्याख्याता, शासकीय हाई स्कूल, घुघरा, श्री श्याम कुमार अंडिल व्याख्याता (पं.), शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल, अकलासरई , श्री उमेश कुमार पाण्डेय शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, दामुज, श्री शैलेष कुमार शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, दामुज, श्रीमती चंद्रवती सिंह शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, कटगोड़ी, श्री ओम प्रकाश तिर्की, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, दुधनिया, श्री रमेश कुमार गुप्ता, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, कुशहा, श्री अर्जन सिंह डहरिया शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, जामपारा का योगदान है। प्रश्न चयन संबंधी कार्य में श्री अरूण कुमार पाल व्याख्याता, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल, महलपारा का भी महत्वपूर्ण सहयोग है।
प्रतियोगिता आयोजक टीम को उम्मीद है कि इस पहल को सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त होगी तथा भविष्य में भी यह आयोजन होता रहेगा।
सभी प्रतिभागियों को आयोजक टीम तथा www.rajkumarpal.in की ओर से अनंत हार्दिक शुभकामनाएँ।
Comments