''खादी के मास्क उपलब्ध''
- RAJ KUMAR PAL
- Jul 9, 2020
- 1 min read
Updated: Oct 3, 2021

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जन-जन में स्वदेश प्रेम जागरण की दिशा में ''खादी'' का अपना एक विशेष स्थान रहा है। 1920 के दशक में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने भी ''आत्मनिर्भर भारत'' के निर्माण की दिशा में प्रगति के लिए ''खादी'' का प्रबल समर्थन किया था।
यूँ तो बहुत पहले से ही ''खादी ग्रामोद्योग'' के द्वारा ''स्वास्थ्य सुरक्षा'' के द़ष्टिकोण से ''फेसमास्क'' का निर्माण किया जा रहा है, किंतु अब सरकार के प्रयासों से खादी के विश्वास को ऑनलाइन बिक्री तकनीक का समर्थन भी प्राप्त होने जा रहा है।
''खादी ग्रामोद्योग'' ने चार अलग-अलग ''फेसमास्क'' ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है।

जैसा कि आप चित्र में देख पा रहे हैं, खादी के चार अलग-अलग ''फेसमास्क'' ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
पहले समूह में Khadi Silk Mask (Non Printed) तथा Khadi Silk Mask (Printed) रूपये 100/- प्रति मास्क तथा Khadi Cotton Mask के 2 मॉडल रूपये 30/- प्रति मास्क की दर से अलग-अलग रंगाेेें में बिक्री के लिए ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
इच्छुक ग्राहक ऑनलाइन ऑर्डर के लिए विभागीय website https://www.kviconline.gov.in/khadimask/ पर logon कर सकतेे हैं।
यह एक अच्छा अवसर है, जब हम निज स्वास्थ्य की रक्षा के साथ-साथ स्वदेशी ग्रामोद्योग को संबल प्रदान करने में अपना अंशदान कर सकते हैं।
सोशल मीडिया की दुनिया से बाहर भी देशभक्ति दिखाएँ
"खादी अपनाएँ-स्वाभिमान बढ़ाएँ"
''ग्रामोद्योग बचेगा, राष्ट्र विकसित बनेगा''
"आइए मिलकर कदम बढ़ाएँ, स्वदेशी अपनाएँ-राष्ट्र अपना सबल बनाएँ"
Comentarios